बिजनौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां सोमवार सुबह गंगा बैराज पुल पर जाकर एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी. पुलिस और गोताखोरों की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई है. युवती कानपुर आईआईटी से बीटेक कर चुकी थी और यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. यह घटना सोमवार सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच की है. जानकारी के मुताबिक, चांदपुर तहसील में तैनात अमीन वेद प्रकाश की बेटी ललिता सिंह पड़ोस में रहने वाली एक दस साल की लडकी के साथ बस से गंगा बैराज पर पहुंची थी. उसने साथ आई लड़की को गेट नंबर-24 पर खड़ा रहने को बोला और खुद गंगा में कूद गई. साथ आई लड़की के शोर मचाने पर आसपास भीड़ जमा हो गई.
तनाव में रहती थी ललिता सिंह
ललिता सिंह ने आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी. वो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी. IAS अधिकारी बनना उसका सपना था. इसके लिए वो UPSC के तीन अटेम्प्ट दे भी चुकी थी. सलेक्शन न होने की वजह से तनाव में रहती थी. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और खोजबीन अभियान शुरू किया. मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस और युवती के परिजन भी गंगा बैराज पर पहुंच गए.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
स्थानीय लोगों ने गंगा बैराज पुल पर गंगा की ओर ऊंची रेलिंग लगाने की मांग की है. ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि पहले भी कई लोग यहां से कूदकर अपनी जान दे चुके हैं. कुछ समय पहले एक फौजी की पत्नी अपनी बेटी के साथ कूदी थी, जिसके कुछ दिन बाद फौजी ने भी इसी गेट से छलांग लगा दी थी. उन सभी का भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
News Wani
