Breaking News

”आसमानी कहर: 4 राज्यों में बिजली गिरने से 9 मौतें, 13 राज्यों में अलर्ट जारी”

देश में मानसून सीजन 30 सितंबर को खत्म हो गया, लेकिन कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को बारिश और बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के 28 जिलों में गुरुवार से अगले 3 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट है।

बिहार के बक्सर और नवादा जिले में बुधवार को बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। राज्य के 35 जिलों में आज भी भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है। राज्य में 7 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में भी बारिश का अलर्ट है। बुधवार को जालौन में बारिश और बिजली गिरने से 100 साल पुराना शिव मंदिर ढह गया। बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के पन्ना में एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई।

अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी में अगले 96 घंटे में बड़ी हलचल हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस दौरान 3 बड़े मौसमी सिस्टम सक्रिय हो सकते हैं। ये सिस्टम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यानी पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक का मौसम बदल देंगे।

देश के 13 राज्यों में तेज हवा, घने बादल और तेज बारिश होने जैसा मौसम बन सकता है, जिनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्से, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के इलाकों, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

ओडिशा में भारी बारिश, सभी 30 जिलों में आज अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र गहरा होकर तट की ओर बढ़ रहा है। इससे ओडिशा में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी है। गुरुवार को ओडिशा के सभी 30 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी राज्य के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश हुई।

छत्तीसगढ़ में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। गरियाबंद जिले में दो महिलाओं की और रायगढ़ जिले में दो युवकों की जान गई। पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा 60mm बारिश बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र में हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिहार के 35 जिलों में गुरुवार को बारिश का यलो अलर्ट है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है। बिहार में मौसम की यह स्थिति 7 अक्टूबर तक रह सकती है। बीते दिन पटना, भागलपुर, गया समेत 18 जिलों में तेज बारिश हुई। बक्सर और नवादा में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई।

About SaniyaFTP

Check Also

IRCTC घोटाला केस में लालू परिवार पर धोखाधड़ी और साजिश के आरोप तय, तेजस्वी बोले—सच सामने लाकर रहूंगा

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी के लिए परेशानी बढ़ गई है. IRCTC …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *