आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद का वार्षिक सम्मेलन/ सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बांदा। आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद का वार्षिक सम्मेलन/शैक्षिक संगोष्ठी वरिष्ठ नागरिक के सम्मान समारोह का आयोजन द ब्लू वर्ड रेजार्ट प्राचीन रेस्टोरेन्ट में आयोजित किया गया। जिसमें परिषद दवारा गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु निर्माणाधीन इंग्लिश मीडिएम विद्यालय की प्रगति पर विचार किया गया । साथ ही परिषद द्वारा सेवा निवृत्त अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकगणों को सम्मानित किया गया है जिसमें उन्हें एक सॉलें, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। साथ ही उन्हें ऊर्जावान बनाये रखने हेतु परिषद में राष्ट्रीय प्रचारक के कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुये बुद्ध वंदना का पाठ किया गया। प्रयास करने पर जोर दिया गया। श्री दद्ध प्रसाद, पूर्वे कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार द्वारा वन नेशन, वन एजुकेशन पर बल देते हुये विद्यालय के भवन निर्माण हेतु दो लाख रुपये की भवन निर्माण सामग्री देने की घोषणा की गयी। श्री गंगासागर केंवट जनपद सतना (म०प्र०) द्वारा विद्यालय निर्माण हेतु एक लाख का चेक प्रदान किया गया । मो० असफाक आलम से०नि० स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 हजार रूपये भवन निर्माण हेतु देने की घोषणा की गयी। श्री मोरध्वज खुराना, प्रधान प्रतिनिधि/अधिवक्ता दवारा 20 हजार रूपये भवन निर्माण हेतु देने की घोषणा की गयी। श्री चुनवाद बाबू श्रीवास से०नि० द्वारा 11 हजार रूपये भवन निर्माण हेतु देने की घोषणा की गयी।

इस अवसर पर श्री एम०एल०वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय बांदा द्वारा सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया। श्री राज बहादुर यादव परीक्षा नियंत्रक बन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी, श्री दवारिकेश यादव मण्डेला जी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, बांदा दद्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग को बाबा साहेब एवं बुद्ध के विचारधारा पर चलने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही मण्डेलाजी द्वारा विद्यालय निर्माण हेतु भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर श्री रोआब आलम जी, पूर्व महासचिव, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, बांदा द्वारा 2 ट्रक बालू विद्यालय निर्माण हेतु देने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर बांदा जनपद के अलावा जनपद महोबा, झॉसी, हमीरपुर, चित्रकूट के सदस्य भी अपने अपने विचार व्यक्त किये गये । करीब एक हजार सदस्यों द्वारा इस विद्यालय के निर्माम हेतु संकल्प व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री महेश साहिल, शिक्षक दवारा किया गया। इस अवसर पर श्री डी०के० वर्मा, प्रान्तीय संयोजक श्री सत्यस्वरूप जी सदस्य राष्ट्रीय कोरटीम, श्री सुरेश कुमार राजा जी, श्री रामकेश जी, श्री शमीम एड० जी, श्री अब्दुल वहीद सि‌द्दिकी, श्री आशीष गुप्ता, श्री अखिलेश प्रकाश, अध्यक्ष दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, श्री धीरज निगम, श्री मनोज कुमार, श्री पवन कुमार झांसी, श्री बृजमोहन जी महोबा व बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *