वॉशिंगटन । पिछले दिनों अमेरिका की उत्तर कोरिया के साथ दोस्ती हो गई। इस दोस्ती के बाद अमेरिका और ईरान से दुश्मनी बढ़ गई है। इसी कड़ी में अमेरिकी विदेशमंत्री माइक पॉम्पिओ ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि अगर परमाणु हथियार बनाना जारी रखा तो तेहरान को दुनियाभर के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं पॉम्पिओ ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है
कि ईरान के खिलाफ अमेरिका को सैन्य कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी। एक इंटरव्यू में पॉम्पिओ ने कहा कि ईरान के साथ अंतरराष्ट्रीय परमाणु डील का भाग्य कुछ भी रहा हो,लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उस परमाणु हथियार हासिल करने का अधिकार मिल गया। उन्होंने कहा,मुझे उम्मीद है कि वे समझते हैं कि अगर उन्होंने अपने परमाणु कार्यक्रम को बढ़ाना शुरू किया तो पूरी दुनिया के क्रोध का सामना करना होगा। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की बात नहीं कर रहे हैं।
पॉम्पिओ ने कहा,जब मैं क्रोध की बात कर रहा हूं तो इसका मतलब सैन्य कार्रवाई नहीं है। जब मैं क्रोध कह रहा हूं, तो मेरा मतलब वैश्विक स्तर पर निंदा और आर्थिक पाबंदियां है, जिनका ईरान को सामना करना पड़ेगा। मैं यह कहना चाहता हूं। मैं सैन्य कार्रवाई की बात नहीं कर रहा है।
मैं सच में उम्मीद करता हूं कि इसकी जरूरत न पड़े। यह किसी के भी हित में नहीं होगा। जब पॉम्पिओ से पूछा गया कि क्या ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए अमेरिका कुछ भी करेगा,तो पॉम्पिओ ने कहा,राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने बयानों में साफ कह चुके हैं कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएगा।’