सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने खतरनाक युद्ध की चेतावनी दी है और कहा है कि इस बार दुश्मन को किसी और देश का समर्थन भी मिल सकता है. सेना प्रमुख का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका के दौरे पर हैं. हालांकि, जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किसी देश का नाम नहीं लिया और उनका यह बयान भी 4 अगस्त का है, जिसका वीडियो सेना ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को जारी किया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सेना प्रमुख ने किसी देश का नाम लिए बिना खतरे की आशंका को रेखांकित किया और कहा, ‘अगली बार यह (खतरा) कहीं ज्यादा हो सकता है और वह देश इसे अकेले करेगा या किसी और देश के समर्थन से करेगा, हमें नहीं पता, लेकिन, मुझे पूरा यकीन है, मुझे लगता है कि वह देश अकेला नहीं होगा. यहीं हमें सावधान रहना होगा.’

News Wani