ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा की अध्यक्षता में पहलगाम, कश्मीर में हुई आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों की मृत आत्माओं की शांति के लिए अकादमी परिसर के सामने समस्त विद्यार्थियों और स्टाफ ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ शर्मा ने आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण घटना की घोर निंदा की।