होली से पहले बच्चों ने अबीर और गुलाल उड़ा की मस्ती

फतेहपुर। होली रंगों व खुशियों का त्योहार है त्योहार की खुशियां बरकरार रहे जिसकों लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए जय मां सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज मे छुट्टी से पूर्व छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को अबील व गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को शहर के राधानगर स्थित जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज मे होली पर्व के अवकाश पूर्व छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे एवं गुरूजनों को अबीर व गुलाल लगाकर शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए त्योहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होनें कहा कि होली पर्व रंगों एवं खुशियों का त्योहार है। त्योहार की खुशियां बनाये रखने के लिए सावधानियों को बरतना जरूरी है। लापरवाही से होली खेलने से शरीर एवं स्वास्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। इस अवसर पर प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, अध्यक्ष शिवपाल पाण्डेय, योगेश द्विवेदी, प्रशान्त दीक्षित, अम्बरीश, सत्य प्रकाश, जितेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, लक्ष्मी गुप्ता समेत विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.