होमगार्डों की बेहतरी के लिए उठाये जा रहे अहम कदम- डीजी जल्द ही होमगार्ड आधुनिक प्रशिक्षण के बाद तैनात किये जायेगें सीमा पर प्रदेश मे होमगार्डों की स्थिति सुधरी, 90 हजार कर रहे ड्यूटी

फतेहपुर। जल्द ही स्वयं सेवक नई भूमिका मे आधुनिक प्रशिक्षण के साथ पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी मे अहम भूमिका निभायेगें जिनकी बिहार एवं नेपाल सीमा क्षेत्र मे तैनात किया जायेगा। उक्त बाते पत्रकारों से वार्ता करते हुए महानिदेशक होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने कही।
रविवार को पुलिस लाईन के सम्मेलन कक्ष मे मीडिया से रूबरू होते हुए महानिदेशक होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने बताया कि पूर्व मे होमगार्ड विभाग की स्थिति बेहद खराब हालत मे थी प्रदेश मे नियुक्त 95 हजार होमगार्ड मे से केवल 55 हजार कर्मचारियों को ड्यूटी मिल पाती थी जबकि 40 हजार होमगार्ड प्रतीक्षा मे रहते थे। वहीं उन्होनें महानिदेशक होमगार्ड का पद सम्भालते ही शासन से प्रयास करके सभी विभागों मे होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी उपलब्ध कराया गया। वर्तमान मे 70 हजार पुलिस बल के साथ, 15 हजार व्यवसायिक ड्यूटियों एवं 5 हजार जवान प्रशिक्षण व अन्य कार्यों समेत 90 हजार होमगार्ड जवानों को ड्यूटी उपलब्ध करायी गयी। उन्होनें बताया कि प्रदेश भर से 1200 अच्छे जवानों को छांटकर उनकी ट्रेनिंग इत्यादि कराया गया वहीं अच्छे, चुस्त दुरूस्त होमगार्ड जवानों को डीजी कमेन्टेशन डिस्ट पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होनें बताया कि उनके इस प्रयास से प्रसन्न होकर सरकार द्वारा होमगार्ड विभाग को ध्वज प्रदान किया गया। होमगार्ड विभाग के सुधार के सम्बन्ध मे बताया कि ड्यूटी लगाने के नाम पर वसूली पर रोक लगाने के लिये ड्यूटी मे परिवर्तन पर रोक लगाई गयी। एक वर्ष से अधिक समय से तैनाती पर स्थानान्तरण, कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन आधुनिकरण के लिये एक करोड़ की इंसास राइफल की खरीद एवं कई जिलों मे भवन निर्माणाधीन है। वहीं प्रोन्नति सेवा सम्बंधी बढ़ाने का प्रस्ताव शासन मे विचाराधीन, होमगार्डों को कड़ी ट्रेनिंग कराकर उन्हें नेपाल व बार्डर क्षेत्रों मे एसएसबी के साथ तैनाती दी जायेगी। साथ ही होमगार्डों को सेवानिवृत्ति के समय एक लाख रूपये दिये जाने का प्रस्ताव शासन के पास प्रस्तावित है। होमगार्डों की दशा सुधारने के लिए होमगार्ड कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, होमगार्ड कमांडेंट मुन्नूलाल मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.