भारत से मुकाबले के लिए आयरलैंड ने किया टीम का एलान

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के रवाना होने से पहले आयरलैंड ने दो टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम आयरलैंड में 27 और 29 जून को टी 20 मुकाबले खेलेगी। गैरी विलसन की कप्तानी में घोषित हुई

आयरलैंड की 14 सदस्यीय टीम में 18 साल के जोशुआ लिटल और एंडी मैकब्राइन की वापसी हुई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिटिल अब तक सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय टी 20 खेले हैं। उन्होंने साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं 25 साल के मैकब्राइन एक ऑफस्पिन ऑलराउंडर हैं. उन्होंन देश के लिए 30 वनडे और 19 टी मुकाबले खेले हैं।

भारत और आयरलैंड की टीम अब तक 2009 एक बार ही टी 20 मुकाबले में आमने सामने हुई है। इस मुकाबले को भारत ने आसानी के साथ 8 विकेट से जीता था। उस मुकाबले में जहीर खान ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले आयरलैंड काउंटी टीम ससेक्स के खिलाफ 24 जून को टी 20 मुकाबला खेलेगी। टीम के चयनकर्ता एंड्र्यू वाइट ने कहा कि भारत के खिलाफ चुनी गई टीम भविष्य को ध्यान में रखकर चुनी गई है। उन्होंने कहा कि ससेक्स खिलाफ होने वाले मुकाबले से हमें प्लेइंग इलेवन चुनने में मदद मिलेगी।

आयरलैंड की टीम – गैरी विल्सन (कप्तान), एंड्रयू बलबीरनी, पीटर चेस, जॉर्ज डॉक्रेल, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, केविन ओ’ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोएन्टर, बॉयड रैंकिन, जेम्स शैनन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन
भारत की टीम – विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्डिक पांड्य, दिनेश कार्तिक, युजेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमरा, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव.

Leave A Reply

Your email address will not be published.