फतेहपुर। खागा में व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को नौबस्ता रोड के नवीनीकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है और गाड़ियों के धंसने से जाम लगा रहता है, जिससे स्कूली छात्र-छात्राएं चोटिल हो रहे हैं और व्यापार प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि नौबस्ता रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। तब तक उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभिशाषी अभियंता को सड़क को गड्ढामुक्त करने के आदेश दिए हैं। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क का काम शुरू नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू, खागा के अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल, संरक्षक अब्दुल हफीज, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, बालमुकुंद गुप्ता, मुन्ना मौर्य, मनोज गुप्ता, दिनेश तिवारी, बड़कऊ तिवारी, अशोक कुमार और चंद्रशेखर केशरवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।