बिहार के सारण में एक सब्जी विक्रेता ने एक महिला की हत्या कर दी. दोनों के बीच 1500 रुपये को लेकर कहासुनी से बात हाथापाई पर जा पहुंची. इसके बाद सब्जी वाले ने महिला की हत्या कर उसके शव को गांव के पास में पानी से भरे चंवर में फेंक दी. बुधवार की देर शाम महिला का शव बरामद हुआ था. मामले की जांच की गई तो मृतक महिला की पहचान मैरवा गांव की रहने वाली 60 साल की गीता कुंवर के रूप हुई.
पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई. इस मामले में पुलिस ने फुटकर सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के रहने वाले दरोगा सिंह के बेटा मिंटू कुमार सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि गांव से 200 मीटर दूर सुनसान जगह पर गीता की मिंटू कुमार सिंग से मुलाकात हुई. वहीं पर दोनों के बीच उधारी के 1500 रूपये को लेकर हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद मिंटू ने गीता की हत्या कर दी.
शव छिपाते हुए लोगों ने देख लिया
गीता की हत्या करने के बाद मिंटू जब गीता के शव को चंवर के पानी और खरपतवार में छिपा रहा था. तभी उसे चमरहिया मेला से लौट रहे कुछ लोगों ने देख लिया और उन्होंने शोर मचा दिया. मिंटू ने भागने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस का मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मिंटू को गिरफ्तार कर लिया.
1500 रुपये की उधारी के लिए हत्या
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गीता गांव में अकेली रहती थी. वह मिंटू से अक्सर सब्जी लेती थी और दोनों के बीच 1500 रुपये उधारी चल रही थी. इसी उधारी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. गीता विधवा थी और उसकी दो शादीशुदा बेटियां हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उससे पूछताछ जारी है और साथ ही मामले की भी हर पहलू से जांच की जा रही है.