हुसेनगंज : गांव चित्तीसापुर की बाजार में खुली परचून की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने दुकान में रखे लाखों के सामान को पार कर दिया। दुकान के पिछले हिस्से में लगे पुराने दरवाजे और जर्जर जंगले को निकालकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह पहर खेतों में बिखरा सामान देखने पर दुकानदार को दी। पीड़ित ने बताया कि करीब पांच लाख का सामान चोर उठा ले गए हैं।
गांव तूरीपर निवासी मान¨सह पुत्र सुखदेव ¨सह चित्तीसापुर बाजार में परचून की दुकान खोले हुए हैं। मंगलवार को शाम पहर दुकान बंद करने के बाद घर चले गए। रात के सन्नाटे में चोरों ने दुकान को निशाना बनाते हुए घटना को अंजाम दिया। सूचना पर सुबह साढ़े सात बजे पीड़ित दुकानदार भी पहुंचा। खेतों में सुपाड़ी, किशमिश, छुहारे सहित तमाम सामान बिखरा हुआ पाया। पीड़ित ने बताया कि होली के त्योहार के चलते उन्होंने खासी मात्रा में सामान मंगवाया था। चोरों ने करीब पांच लाख की आर्थिक चोट पहुंचाई है। पीड़ित की सूचना पर बीट के सिपाही पहुंचे फिर एसओ ने मौका मुआयना किया। एसओ उदयवीर ¨सह ने बताया परचून के दुकानदार की ओर से चोरी की घटना की तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।