ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने का दावा, केस दर्ज

आगरा:  सावन के महीने में हिंदुत्ववादी संगठन के पदाधिकारी कांवड और जल चढ़ाने के लिए ताजमहल पर जा रहे हैं। पिछले दिनों महिला कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंच गई थी। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया था। शनिवार को दो युवक ताजमहल में पहुंचे। एक युवक ने वीडियो बनाया और दूसरे युवक के साथ में पानी की बोतल थी। बोतल से युवक ने पानी मकबरे के नीचे बनी कब्रों पर पानी डाल दिया। ये करते हुए उसे सीआईएसएफ के जवानों ने देख लिया। दोनों को पकड़कर ले आए। थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया और अरेस्ट करा दिया।

डीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि दो युवक पर्यटक बनकर ताजमहल में आए थे। उन्होंने बिसलेरी पानी की बोतल से मकबरे में पानी गिराया था। सीआईएसएफ के सूचना पर दोनो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। गंगाजल चढ़ाने का दावा करने वाले दोनों युवक मथुरा के बताए गए हैं। इनके नाम वीनेश चौधरी और श्याम बताए गए हैं। ये हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के संजय जाट ने बताया कि दोनों कांवड़ लेकर आए थे। मथुरा से सुबह आगरा पहुंचे और ताजमहल पहुंच गए। उन्होंने ताजमहल के मकबरे में बनी कब्रों पर गंगाजल से जलाभिषेक किया है।  फिलहाल दोनों युवकों को थाना ताजगंज में अरेस्ट कर लिया है। दोनों के खिलाफ सीआईएसएफ ने तहरीर दी है, जिस पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About NW-Editor

Check Also

इंस्टाग्राम पर लाइक और कमेंट पाने के लिए युवक ने बनाई सुसाइड रील

  आगरा में इंस्टाग्राम रील पर एक लड़के ने सुसाइड की रील बनाकर पोस्ट कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *