– विकास भवन में जनप्रतिनिधियों ने पात्र लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
– जिले के 327391 कृषकों के खाते में भेजी गई 65.47 करोड़ रूपए की धनराशि
– पीएम मोदी के 20 वीं किस्त वितरण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
– विकास भवन में पीएम मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखते जनप्रतिनिधि व अधिकारी।
फतेहपुर। वाराणसी जनपद में आयोजित पीएम किसान योजना की 20 वीं किस्त का वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार के साथ ही ब्लॉक, कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम पंचायत स्तर पर भी हुआ। विकास भवन सभागार में विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों व किसानों की उपस्थिति में देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रेरणादायी उद्बोधन को आत्मसात भी किया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थियों फूलचन्द्र निवासी ग्राम आदमपुर, माया देवी ग्राम ओझी खरगसेनपुर, आदित्य कुमार निवासी ग्राम रावतपुर, जगवीर सिंह ग्राम धनिमा विकास खण्ड तेलियानी आदि कृषकों को जनप्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र वितरित किया। विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार किसानों की खुशहाली के लिए निरन्तर कार्य कर रही है और किसानों को समृद्धशाली बनाने का प्रयास कर रही है। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिए गए है उन पर नियमानुसार कार्यवाही कर अमल में लाया जाएगा। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जो भी ईकेवाईसी, फॉर्मर रजिस्ट्री से छुटे हैं उनको बैंकों से समन्वय बनाते हुए ईकेवाईसी का कार्य पूरा कराए ताकि पात्र लाभार्थी योजना से लाभान्वित हो सके। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद के 327391 लाभार्थियों के खाते में प्रति कृषक 2000 की दर से 65.47 करोड रूपए की धनराशि हस्तान्तरित की गयी है। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों से सम-सामयिक तकनीकी चर्चा सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं अनुदान के बारे में कृषकों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी साधना दीक्षित, एलडीएम गोपाल कृष्णा, रंजीत चौरसिया, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ अधिसंख्य कृषकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
