चेन स्नेचर मिर्च पाउडर व तमंचे समेत हत्थे चढ़ा

 फतेहपुर : शहर क्षेत्र के बाकरगंज चौकी पुलिस ने मंगलवार की सुबह शांतीनगर नहर पुलिया के समीप से एक शातिर चेन स्नेचर को लूट में प्रयुक्त होने वाले मिर्ची पाउडर व तमंचा-कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। हत्थे चढ़ा आरोपी चेन स्ने¨चग में जेल जा चुका है।

बाकरगंज चौकी इंचार्ज कैलाशनाथ ¨सह मय फोर्स विद्यालय से परीक्षा ड्यूटी कर आ रहे थे। रास्ते में शांतीनगर नहर पुलिया के समीप किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठा चेन स्नेचर पुलिस को देखकर गली से भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे धर दबोचा।

जिसके पास से पुलिस ने आंखों में झोंकने वाली मिर्ची पाउडर, 12 बोर का तमंचा, दो ¨जदा कारतूस बरामद किए हैं। चौकी इंचार्ज श्री ¨सह ने बताया कि हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर नसीम कुरैशी उर्फ तीर्रा पुत्र नसीर कुरैशी -मसवानी कोतवाली है। हत्थे चढ़े चेन स्नेचर नसीम कुरैशी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसने तीन माह पूर्व दूसरे की बाइक लेकर सदर कोतवाली के साकेतनगर हरिहरगंज निवासी राजकुमार ¨सह की पत्नी सुनीता देवी के साथ चेन स्ने¨चग का प्रयास किया था।

जिसका मुकदमा भी कोतवाली में पंजीकृत है। चौकी इंचार्ज श्री ¨सह का कहना था कि शातिर पर मुकदमा कायम कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

News Source :- www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.