Breaking News

“सौम्या के पैसे के लिए बंधक बनाया, चौरसिया की क्लासमेट के घर डकैती—डकैतों ने कनपटी पर तानी बंदूक”

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर पर डकैती हुई है। 15 से अधिक हथियारबंद डकैतों ने परिवार 11 सदस्यों को बंधक बना लिया। डकैत पूछ रहे थे कि सौम्या चौरसिया का पैसा कहां है बताओ, नहीं तो सभी लोगों को मार डालेंगे। मामला बालको नगर थाना क्षेत्र के तराईडांड गांव का है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित किसान का नाम शत्रुघ्न दास है। उनकी बेटी का नाम बबीता दास है। पहले सौम्या चौरसिया के घर पर बबीता रहती थी। इसीलिए डकैत बंदूक और तलवार लेकर आए थे। डकैतों ने बच्चों और परिवार के लोगों की कनपटी पर बंदूक तानकर रखी थी। डकैत कैश और जेवर लेकर भाग गए।

जानिए क्या है पूरा मामला ?: दरअसल, तराईडांड गांव में मंगलवार की रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद शत्रुघ्न दास के परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे। देर रात करीब 1 बजे, 15 से अधिक हथियारबंद डकैत घर के पिछले हिस्से की दीवार फांदकर अंदर घुसे। इस दौरान डकैतों ने शत्रुघ्न दास और उनकी पत्नी की कनपटी पर बंदूक तान दी। परिवार के 11 सदस्यों को बंधक बना लिया। सभी सदस्यों को बंधक बनाया। इसके बाद डकैतों ने पूछा कि पूर्व CM भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया के 20-25 लाख रुपए कहां हैं। इस दौरान डकैतों ने बच्चों से पैसों के बारे में जानकारी लेने की धमकी भी दी। वे कह रहे थे कि अगर उन्होंने पैसों के बारे में उन्हें नहीं बताया, तो वे सबको मार डालेंगे। डकैत साढ़े 5 लाख रुपए के गहने और डेढ़ लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। ये गहने बेटी की शादी के लिए खरीदे गए थे।

सौम्या चौरसिया की क्लासमेट थी बबीता: घर के मुखिया शत्रुघन दास ने बताया कि बबीता दास मेरी बेटी है, जो मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की क्लासमेट थी। कांग्रेस शासनकाल में सौम्या चौरसिया के घर पर ही रहती थी, लेकिन सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद बबीता घर लौट आई है। शत्रुघन दास ने बताया कि डकैतों को बबीता और सौम्या के बारे में जानकारी रही होगी, तभी साजिश के तहत हथियार लेकर आए थे। डकैतों के हाथों में तलवार और बंदूकें थी। डकैतों ने बच्ची को कब्जे में लेकर पूरे घर की तलाशी ली। शत्रुघन दास ने बताया कि पहले दिन वे दहशत में होने के कारण ज्यादा कुछ नहीं बता पाए थे। आरोपी बार-बार सौम्या चौरसिया का नाम लेकर उसके पैसे के बारे में पूछ रहे थे और धमकी दे रहे थे। डकैतों ने तीन बच्चों पर कट्टा तान दिया था, जबकि कुछ तलवार लेकर खड़े थे।

आरोपियों की तलाश जारी- ASP: इस पूरे मामले मे एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि किसान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही पीड़ित परिवार से पूछताछ अभी जारी है। आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ जारी है।

About NW-Editor

Check Also

“वसूली का पैसा जेब में डाल: फाइनेंस कंपनी के 6 कर्मचारी गिरफ्तार, ग्राहकों को लगा करोड़ों का चूना”

दुर्ग: ग्राहकों से वसूली गई 85 लाख रुपए की बड़ी रकम का गबन करने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *