– खेलकूद में रहे अव्वल, विज्ञान प्रदर्शनी में मनवाया लोहा
– सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों को लुभाया
– बाल दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों का दृश्य।
फतेहपुर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व0 जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालयों में तरह-तरह की खेल प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का जमकर लोहा मनवाया।
बाल मंदिर इंटर कालेज रघुवंशपुरम में बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा रहे। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने तरह तरह के मॉडल बनाये थे। जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, सोलर एनर्जी का प्रयोग, बायो गैस प्लांट, आदर्श नगर, स्वच्छता के मॉडल आदि रहे। प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज राधानगर में बाल दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य विनय सिंह द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में भी खेल प्रतियोगिता एव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा फैशन शो, देशभक्ति नाटक, डांस एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यकम कर दर्शकों का मन मोह लिया गया। संजय श्रीवास्तव, प्राची श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य आदि रहे। दि ओक पब्लिक स्कूल में भी बाल दिवस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने नृत्य, गीत, खेल व रचनात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों द्वारा लगाए गए फूड स्टाल व गेम स्टाल में बच्चों के उत्साह को और बढ़ाया। रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चों ने पूरे परिसर को खुशियों से भर दिया। बच्चों के लिए स्पोर्ट्स मीट का भी आयोजन किया गया। जिसमें अनेक प्रकार के खेल जैसे रेस, बैडमिंटन, स्केट्स आदि रहे। प्रधानाचार्या करिश्मा सिंह ने कहा कि बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा और उज्जवल भविष्य को समर्पित है। कार्यक्रम का समापन बच्चों को उपहार बांटकर किया गया।

News Wani