– पत्र के अनुसार लखनऊ-रायबरेली व भिटौरा रोड को सरकार ने किया ग्रीन जोन घोषित
एक मकान की दीवार पर चस्पा गुमनाम पम्पलेट।
फतेहपुर। शनिवार की सुबह जब लोगों ने अपनी आंख खोली और जरूरी कार्यों के लिए सड़क पर आए तो दीवारों पर गुमनाम पम्पलेट चस्पा दिखाई दिए। जिसको पढ़कर शहरवासियों के बीच दहशत फैल गई। पत्र के अनुसार लखनऊ-रायबरेली व भिटौरा रोड के अंतर्गत आने वाली जमीन को सरकार ने ग्रीन जोन घोषित कर दिया है। शहर के विभिन्न इलाकों में यह पत्र दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। लोग गुमनाम पत्र के बाबत जानकारी जुटाने में भी लगे रहे।
सोमवार की सुबह शहर के लखनऊ-रायबरेली रोड, भिटौरा रोड सहित कई अन्य स्थानों पर बने मकान व दुकानों की दीवारों पर एक गुमनाम पोस्टर चस्पा नजर आया। पोस्टर में लिखा गया है कि फतेहपुर वासियों के लिए बुरी खबर, लखनऊ बाईपास से रायबरेली रोड तथा भिटौरा रोड के अगल-बगल व आस-पास की जमीनों का अब नहीं होगा नक्शा पास, नहीं बन पायेगें मकान, क्योंकि सरकार ने यह जमीन ग्रीन जोन में घोषित कर दिया है। दीवारों में चस्पा इन पम्पलेटों को पढ़ने के बाद लोग सकते में आ गए। सोशल मीडिया समेत लोगों की जुबान पर पूरा दिन यही चर्चा रही कि अब क्या होगा। कोई कहता सुनाई दिया कि यह सब अफवाह है तो कोई अपने-अपने तर्कों से सोशल मीडिया पर इसे सही साबित करने में लगा रहा। बहरहाल जो भी हो लोगों के बीच इस पत्र की दहशत साफ दिखाई दी। उधर जमीनों का कारोबार करने वाले लोगों के बीच भी यह पत्र दिन भर चर्चा में बना रहा। जमीन कारोबारी भी अपने-अपने सूत्रों से इस पत्र के बाबत जानकारी जुटाने में लगे रहे। हालांकि इस पत्र के बाबत किसी भ्ीा तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

 News Wani
News Wani 
 

 
						
 
						
 
						
