सिटिंग व्यवस्था में उलझा कॉलेज प्रशासन

बदकी : शुक्रवार को होने वाली एमए, एमएससी की सेमेस्टर परीक्षा के लिए सात कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाए गए मां शारदा महाविद्यालय में गुरुवार को कॉलेज प्रशासन सिटिंग व्यवस्था को लेकर उलझा रहा।

शुक्रवार को अपराह्न एक बजे से परीक्षा होनी है। परीक्षा संचालन समिति की सदस्य डॉ. सुनीता अग्निहोत्री, डॉ. सत्येंद्र ¨सह व केंद्र व्यवस्थापक जया शुक्ला ने सात कॉलेजों के 765 छात्रों की परीक्षा के लिए 13 कक्षों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। छात्रों को परिचय पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य कर दिया गया।

परीक्षा केंद्र व्यवस्था से जुड़े लोग इस बात को लेकर उलझे रहे कि काफी संख्या में छात्रों के पांच डिजिट के रोल नंबर के एक ही अंक थे। सभी कक्षों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। उधर सुरक्षा को लेकर कालेज प्रशासन की ओर डा. सुनीता अग्निहोत्री ने एसडीएम हरिहर राम व सीओ अभिषेक त्रिपाठी से मुलाकात की। परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात करने की मांग की। जिससे सख्ती के चलते छात्र कोई उपद्रव न कर सकें।

News Source :- www.jagran.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.