– प्रेस क्लब ऑफ यूपी की नवीन जिला कार्यकारिणी के गठन में बोले प्रदेश अध्यक्ष
– एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने का करें कार्य: शमशाद
– संगठन के पदाधिकारियों ने 51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत
– प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव का माला पहनाकर स्वागत करते पत्रकार।
फतेहपुर। पत्रकारों की समस्याओं को लेकर प्रेस कलब ऑफ यूपी लगातार संघर्ष करता चला आ रहा है। आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा। छोटे-बड़े की भावना से ऊपर उठकर सभी पत्रकार ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। जिससे समाज के दबे, कुचले, पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाया जा सके। यह बात रविवार को प्रेस क्लब ऑफ यूपी की नवीन जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव ने कही। समारोह का आयोजन शहर के बिंदकी बस स्टाप रोड स्थित एक मैरिज लॉन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री मेराज उद्दीन महताब ने शिरकत की। संगठन के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मो0 शमशाद ने अतिथियों का बैज अलंकरण व माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात संगठन के मनोनीत पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को 51 किलो की माला, प्रतीक चिन्ह व शॉल पहनाकर स्वागत किया। संरक्षक मंडल के सभी सदस्यों को भी माला पहनाकर व शॉल भेंटकर इस्तकबाल किया गया। स्वागत के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने समारोह में आए पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ही उन्होने प्रेस क्लब ऑफ यूपी का गठन किया था। समय-समय पर पत्रकारों की समस्याओं को संगठन उठाता चला आ रहा है। उन्होने कहा कि स्थानीय पत्रकारों ने जो समस्याएं उनके सम्मुख उठाई हैं उसको शासन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर कार्य करें। समाज के दबे, कुचले व पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाने का कार्य किया जाए। उन्होने कहा कि संगठन को और गतिशील बनाया जाए। जिससे पत्रकारों की समस्याओं को जिला स्तर पर प्रमुखता से उठाया जा सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मेराज उद्दीन महताब ने कहा कि सभी पत्रकार साथी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। जहां भी जरूरत होगी वह पत्रकार साथियों के साथ खड़े हैं। जिलाध्यक्ष मो0 शमशाद ने अतिथियों समेत पत्रकार साथियों का आभार जताते हुए कहा कि सभी की एकजुटता से ही इतना बड़ा कार्यक्रम हो सका है। यह एकजुटता आगे भी ऐसी ही रहे। जिले के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जाएगा। तत्पश्चात जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों ने जिलाध्यक्ष के अलावा पांच संरक्षक, चार जिला संयोजक, तीन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छह जिला उपाध्यक्ष, एक महामंत्री, एक सह महामंत्री, सात जिला सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय प्रभारी, पांच जिला संगठन मंत्री, दो विधि सलाहकार, पांच जिला मंत्री, पांच प्रचार मंत्री समेत नौ कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनयन पत्र देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री अमित शरन बॉबी ने किया। इस मौके पर संरक्षक अनिल श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, संदीप केशरवानी, रामचन्द्र सैनी, शकील सिद्दीकी के अलावा नफीस अहमद जाफरी, अमित सिंह गौर, रियाज अहमद, अलीक अहमद, सुनील कुमार अग्रहरि, मुकेश चन्द्र मौर्या, अजहर उद्दीन, सगीर अहमद, प्रवीण कुमार, विनय त्रिवेदी उर्फ बीनू, मो0 मोबीन, मुकीम अहमद, दिलीप अग्निहोत्री, गुफरान नकवी, मो0 शाहिद, देवेन्द्र गौतम उर्फ सोनू, मोईज अहमद, इरफान काजमी, हरीश कुमार उर्फ संजय, मो0 अतीक, अमान जाफरी, जगन्नाथ प्रजापति, शारिब कमर अजमी, अब्दुल समद, मुकेश कुमार हिंद, वसी अहमद खान, स्वर्णिम गुप्ता, विक्टर राबर्ट, सात्विक शुक्ला, साजिया बेगम, इरशाद समेत तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।
