बांदा। जिला कांग्रेस कमेटी स्टेशन रोड बांदा में जनपद के प्रख्यात स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी क्रांतिकारी पण्डित गोपीनाथ दनादन जी की पुण्यतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि “क्रांतिकारी पण्डित गोपीनाथ दनादन जी जनपद के ही नहीं बुंदेलखंड के प्रमुख क्रांतिकारियों में एक थे, जिनके घर पर गांधी, सुभाष, आजाद सरीखे क्रांतिकारी आए और रुके और आजादी के लिए गुप्त योजनाएं बनी।” कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष / संगठन प्रभारी संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि “क्रांतिकारी पण्डित गोपीनाथ दनादन जी देश की आजादी के लिए अनेकों बार जेल यात्राएं भोगीं, जेल के नियम भंग करने पर धारा 52 प्रिंट के अंतर्गत 13 माह तक काल कोठरी तनहाई में रखा गया, ऐसे क्रांतिकारियों के बदौलत देश आजाद हुआ।” कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ संजय द्विवेदी दनादन ने कहा कि “अत्यन्त ही सादा और सरल जीवन व्यतीत करने वाले आजादी के लिए गांधी जी से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े, असहयोग आंदोलन, विदेशी कपड़ों का बहिष्कार, नमक सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय योगदान रहा, प्रशासन को चाहिए ऐसे महान क्रांतिवीरों के नाम पर शहर के अन्दर ब्रिज(पुल), सड़क, चौक का नामकरण किया जाना चाहिए, जिससे जनमानस में देश प्रेम की भावना बलवती हो।” इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुमताज अली, भगवानदीन गर्ग, धर्मेन्द्र सिंह बहेरी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश, बल्देव प्रसाद वर्मा एडवोकेट, कार्यालय सचिव शिवबली सिंह, जिला महामंत्री सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, कालीचरण निगम, शोएब रिजवी, जिला वक्ता राजेश गुप्ता, जिला सचिव रामखेलावन राजपूत, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, अदभुत शर्मा, शहर अध्यक्ष अफसाना शाह, महासचिव शब्बीर सौदागर, प्रवक्ता के पी सेन, आरिफ न्याजी, अशरफ उल्ला रम्पा, नत्थू सेन, अली बख्श, सुखदेव गांधी सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।