Breaking News

कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गोलीबाज नेता पर कार्रवाई की मांग की

बांदा। कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गोलीबाज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि बांदा शहर के मोहल्ला कालू कुआं धर्मकांटा के पास भाजपा नेता ने गोलियां चलाई है जिससे शहर में दहशत का माहौल बना है लोग भयभीत हैं यह नेता जो कि भाजपा का पदाधिकारी है विकास प्राधिकरण की पार्क की जमीन पर जबरन कब्जा भी कर लिया है बाउंड्री बनाकर घेर लिया है घेर कर अपने कब्जे में ले लिया है कानून व्यवस्था मजाक बनकर रह न जाए इसलिए इस घटना को प्रशासन गंभीरता से ले और कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि लोग शहरवासी दहशत से उभर सके पार्क की जमीन पर पार्क ही बनवाया जाए यही जनहित में है बड़े ही विश्वास के साथ यह ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है कि न्याय होगा दहशत का माहौल समाप्त होगा
इस मौके पर शहर अध्यक्ष अफसाना शाह बी लाल अशोक वर्धनकर्ण सहित उपस्थित रहे

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *