बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत गौरीकला के गौशाला में पशु आश्राय में 3 से 4 गौवंश मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली है, भूख प्यास से तड़प तड़प कर गौवंश की मौतें हो रहीं है, कुछ गौवंश बीमार अवस्था में पडी हुई है, जिम्मेदार अधिकारी इस ओर क्यों नहीं ध्यान दें रहे है।
अधिकारियों के नाक के नीचे इस गौशाला में पशु आश्राय गौरीकला मे गौवंशो की किस प्रकार दुर्दशा हो रही है आप तस्वीरो के माध्यम से देखें भूख प्यास से लगातार दम तोड रही है गौवंश, आखिरकार इस तरफ क्यों नहीं अधिकारी ध्यान दें रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।