जयपुर में शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है, क्योंकि उसके हाथ-पैर शरीर से अलग हो गए थे। पुलिस के अनुसार, शव खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला। जब लोगों को इस बारे में पता चला तो वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके शरीर पर रगड़ के निशान मिले हैं और उसके दोनों पैर घुटनों से और बायां हाथ कोहनी से कट गए हैं। युवक का सिर और चेहरा भी बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SMS हॉस्पिटल भेज दिया है और उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 साल है, उसका रंग गेहुंआ है और कद 5.6 फीट है। उसने काले रंग का लोवर पहन रखा है।
