Breaking News

अधिष्ठाता कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा फर्जी शिकायतों पर जांच की मांग।

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज एवं दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा ने जानकारी दी है कि उनके नाम, पदनाम एवं नकली हस्ताक्षर का प्रयोग करते हुए किसी असामाजिक तत्व द्वारा कुलाधिपति/ राज्यपाल महोदय को एक पत्र प्रेषित किया गया है जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है अधिष्ठाता को इस पत्र की जानकारी होने के उपरांत विश्वविद्यालय से इस झूठी शिकायत की जांच की मांग की गई, जिसका संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने निर्देशित किया कि उक्त झूठी शिकायत के परिप्रेक्ष्य में अज्ञात व्यक्ति / कार्मिक के विरुद्ध स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में प्राथमिक दर्ज कराई जाए। इस प्रकरण से संबंधित कार्यों में अधिष्ठाता के सहयोग हेतु विश्वविद्यालय के तीन वरिष्ठ कार्मिकों को निर्देशित किया गया है। पूर्व में भी इस तरह की झूठी शिकायत अवांछित तत्वों द्वारा महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय के अधिकारियों के विरुद्ध की जाती रही है। अधिष्ठाता द्वारा बार-बार अपने संबोधन में बताया गया कि यह महाविद्यालय स्वर्गीय माननीय मुलायम सिंह यादव द्वारा गरीब छात्रों को शिक्षा हेतु स्थापित किया गया जिसको आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है पिछले ढाई वर्ष से कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह एवं अधिष्ठाता डॉक्टर एनके शर्मा के प्रयास से इटावा परिसर में छात्रों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है जिससे यह असामाजिक तत्व परेशान होकर निरंतर महाविद्यालय / विश्वविद्यालय प्रशासन को बदनाम करने का षड्यंत्र करते रहते हैं अभी हाल ही में कुलाधिपति/राज्यपाल महोदय के आगमन पर भी इसी प्रकार का कृत्य अभद्र पोस्टर चिपकाने के प्रयास से किया गया था। अधिष्ठाता ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

About NW-Editor

Check Also

काँवड़ को लेकर रूट डायवर्जन

  ब्यूरो संजीव शर्मा इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश अनुसार एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *