फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग कल्याण महासंघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में विकास भवन स्थित हनुमान मंदिर में बैठक संपन्न हुई। जिसमें इन लोगों ने कहा महंगाई को देखते हुए दिव्यांगों के पेंशन 5000 की जाए। जिले में खाली पड़े दिव्यांगों के पद भरे जाएं। जिले के समस्त विकास खंडों में दिव्यांग गणना कराकर चार प्रतिशत दिव्यांगों को आवास दिए जाएं।जिले में दिव्यांगों की जमीन मकान पर जो कब्जे हो रहे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से रोका जाए सहित अन्य कई मांगे प्रमुखता से उठाई गई। इसके साथी हुसैनगंज थाने के गणेशपुर के रहने वाले सुरेश पुत्र रामधनी ने कहा की पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल एवं हुसैनगंज थाना प्रभारी सतपाल के नेतृत्व में पिछले 24 वर्ष से उनका जो कार्य अधूरा पड़ा था वह पूरा हुआ है इसके लिए वह इन दोनों अधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। इस अवसर पर श्रवण कुमार सिंह, सुरेश, कृष्ण कुमार मिश्रा, वीर सिंह, राजू, धनराज, राजाराम, विनोद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
