Breaking News

जेब पर डाइरेक्ट अटैक! Airtel ने हटाए 30 दिन वैलिडिटी वाले किफायती प्लान

Airtel ने ग्राहकों को जोरदार झटका देते हुए चुपचाप दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है. एयरटेल ने उन ग्राहकों को झटका दिया है जो लोग 121 रुपए और 181 रुपए वाले प्लान को खरीदते थे, कम कीमत में ये प्लान शानदार बेनिफिट्स के साथ आते थे. ये प्लान्स कम कीमत में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते थे. कंपनियां सस्ते प्लान्स को बंद कर यूजर्स को महंगे प्लान्स खरीदने के लिए मजबूर कर रही हैं, ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनियां बिना कीमत बढ़ाए Tariff Hike कर रही हैं.टेलीकॉम टॉक के मुताबिर, इस एयरटेल प्लान के साथ कुल 8 जीबी (6 जीबी के साथ एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए रिचार्ज पर 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा) दिया जाता था. 121 रुपए वाला ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था.

Airtel 181 Plan: मिलते थे ये बेनिफिट्स

181 रुपए में एयरटेल की ओर से 30 दिन की वैलिडिटी, 15 जीबी हाई स्पीड डेटा और ओटीटी बेनिफिट्स का फायदा मिलता था, साथ ही प्रीपेड यूजर्स को 30 दिन के लिए Airtel Xstream Play Premium का भी फ्री एक्सेस दिया जाता था.

अब बचे हैं सिर्फ ये 4 प्लान

अब एयरटेल के पास 30 दिन की वैलिडिटी वाले केवल चार ही डेटा पैक्स बचे हैं जिनकी कीमत 100 रुपए, 161 रुपए, 195 रुपए और 361 रुपए है. अब प्रीपेड यूजर्स के पास दूसरे प्लान्स को चुनने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. 100 रुपए वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा ऑफर करता है, ये प्लान 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का भी फ्री एक्सेस देता है.

About NW-Editor

Check Also

वंदे मातरम विवाद के पीछे बंगाल की सियासत? प्रियंका का संसद में प्रहार

​लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा में कांग्रेस की नेता और सांसद प्रियंका गांधी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *