– आला अधिकारियों से शीघ्र मुलाकात कर निस्तारण की उठाएंगे मांग
– बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी।
फतेहपुर। पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की मासिक बैठक शादीपुर चौराहा स्थित एक कोचिंग सेंटर में सूबेदार राजकुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम सूबेदार अब्दुल रब ने अपनी समस्या बताई। देवेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्होंने शहर में मकान खरीदा था परंतु उनको कब्जा नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही कई अन्य फौजियों ने अपनी-अपनी समस्या बताई। इसके निराकरण के लिए संगठन ने निर्णय लिया कि इस हेतु वह जिले के आला अधिकारियों से शीघ्र मुलाकात करेंगे। अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने बताया कि फौजियों के स्वास्थ्य की समस्या को ध्यान में रखते हुए पिछले दो वर्षों से वह प्रयासरत थे और इसके परिणाम स्वरूप लखनऊ का मेदांता हॉस्पिटल पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर प्रकार से अधिकृत कर दिया गया है जिससे पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार ओपीडी से या भर्ती होकर अपना इलाज करवा सकेंगे। इसके पश्चात कर्नल विनोद तिवारी सेवारत ने फोन से बताया कि किसी भी पूर्व सैनिक को यदि किसी भी रिकॉर्ड ऑफिस से समस्या होती है तो वह उनको अवगत कराएं। उनकी समस्या का निराकरण बिना रिकॉर्ड ऑफिस गए ही वह सुलझा देंगे क्योंकि उनको पता है कि पूर्व सैनिक वृद्धि होते हैं। रिकॉर्ड ऑफिस बहुत दूर-दूर स्थित है। इस अवसर पर फौजियों की समस्या के निराकरण हेतु कल पूर्व सैनिक पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन करेंगे। संगठन के विस्तार के लिए कैप्टन प्रेम सागर शुक्ला, विजय कुमार द्विवेदी, राजेश कुमार शुक्ला आदि ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर जागृति तिवारी, सुनीता देवी, देवेंद्र कुमार शुक्ला, गोविंद सिंह, कमल पाल, डीएस त्रिवेदी, हारून हक, होरीलाल, सुनील शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
