– एक्जीविशन का फीता काटकर उद्घाटन करते जिला पंचायत अध्यक्ष।
फतेहपुर। वुलेन कपड़ों की श्रंखला नेपाली बुद्धिस्ट एक्जीविशन का उद्घाटन सोमवार को शहर के ज्वालागंज चौराहा स्थित रामलीला ग्राउंड में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। संचालक ने बताया कि प्रदर्शनी में विश्व स्तरीय कंपनियों के बेहतरीन ब्रांडों के बच्चों, महिलाओं व पुरूषों के लिए गर्म कपड़ों की बड़ी श्रंखला जिसमे स्वेटर, जैकेट, शाल, गर्म कुर्तियां, सदरी, ब्लेज़र, कैप, मोज़े, दस्ताने, हल्के में डबल लेयर के ब्लैंकेट गद्दे आदि आकर्षक दामों में उपलब्ध हैं। बताया कि प्रदर्शनी सुबह ग्यारह बजे से रात्रि नौ बजे तक खुली रहेगी। जिसमें गर्म कपड़ों के अलावा फ़ूड प्लाजा में चाट, पास्ता, पराठा, मंचूरियन, मोमोज़ समेत तरह तरह के व्यंजन का आनंद लिया जा सकता है। इस मौके पर सभासद संजय श्रीवास्तव, सभासद विनय तिवारी, बच्चा तिवारी, पूर्व सभासद कासिम अली आदि मौजूद रहे।

News Wani