जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि व तालाबों पर कब्जा हटाने के दिये निर्देश खागा के समाधान दिवस मे चार मामलों का मौके पर किया गया निस्तारण

फतेहपुर। शासन की मंशा के अनुरूप आम जन मानस को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलानें एवं जनता की समस्याओं को सुनने तथा अधिकारियों द्वारा उन समस्याओं को प्राथमिकता से त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस की श्रृंखला में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा मे जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। जिसमे विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 102 प्रार्थनापत्रों का पंजीयन किया गया जिसमे 4 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण अफसरों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने लेखपाल बच्चूलाल खागा को तालाब की भूमि पर बने मकान में कार्यावाही न करने पर रोष प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है । उन्होने लेखपालों को निर्देशित किया कि ग्राम समाज की भूमि, चारागाह, तालाबों में अवैध कब्जो को चिन्हित कर उन्हे तत्काल खाली कराया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कर उन्हे न्याय दिया जाये उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित जन सामान्य को मूलभूत सुविधाएं मिले। उन्हेाने कहा कि शिकायते प्राप्त होते ही तुरन्त अमल मे ंलाई जाये ताकि तत्समय ही मौके पर निस्तारण किया जा सके। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित कर उपजिलाधिकारी खागा को सूचित करे जिससे कि कम्प्यूटर मे फीडिंग का कार्य कराया जा सके। उन्होने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शिकायतों को सही ढंग से ध्यानपूर्वक पढ़कर ही कार्यवाही की जाये। इस कार्य मे लापरवाही की गयी तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी ने स्वच्छता प्रबध्ंान के तहत लो-कास्ट सेनेटरी नैपकीन उत्पादन यूनिट ऐरांया विकास में सेनेटरी नैपकीन का निरीक्षण किया इसके बाद खुले में शौच से मुक्त ग्राम विक्रमपुर के शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि ग्राम में एक निगरानी समिति का गठन किया जाये जो ग्रामवासियों को खुले में शौच जाने से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीके पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला विकास रमेश चन्द्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 इन्द्रराज सिंह, जिला सूचना अधिकारी वी0एन0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक अशोक कुमार निगम, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जल निगम, आरईएस सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.