Breaking News

व्यापारी हित में कार्य करने पर डीएम को किया सम्मानित

–  डीएम को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। व्यापारियों के हित में कार्य किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में वरिष्ठ जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू की मौजूदगी में जिलाधिकारी रवींद्र सिंह का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने बताया कि गत दिनों व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों की ओर से उठाए गए मुद्दे कि व्यापारियों का बैंकों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत होने वाले लोनों में व्यापारियों वा आमजन को बैंकों द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है। बेवजह ही बैंक से व्यापारियों व आमजन की लोन फाइलों को बैंकों द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है। जिस पर डीएम रवींद्र सिंह ने व्यापारियों व आमजन से जुड़े इस जनहित के मुद्दे को गंभीरता से लिया। बैंकों में जाकर छापा मारा। साथ ही बैंकों द्वारा पूर्व में निरस्त की गई लोन की फाइलों के लाभार्थियों को पुनः बुलाकर लोन स्वीकृत करने व व्यापारियों को बिना परेशान किए प्राथमिकता के आधार पर लोन किए जाने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि डीएम ने व्यापारियों के मुद्दे को गंभीरता से लिया। इस जनहित के कार्य को करने पर व्यापार मंडल उत्साहित है, इसलिए आज डीएम को सम्मानित करने का कार्य किया है। इस दौरान खागा तहसील अध्यक्ष तौफीक अहमद, खखरेरू व्यापार मंडल के महामंत्री नीरज मिश्र, युवा अध्यक्ष उवेश खान, जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

About NW-Editor

Check Also

आल्हा सम्राट जय शंकर त्रिवेदी को सांसद ने किया सम्मानित

– प्रधान के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत, आल्हा सुन रोमांचित हुए श्रोता – आल्हा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *