जिलाधिकारी ने सलाहकार समिति की बैठक मे संचालित योजनाओं की समीक्षा

फतेहपुर। जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 2017-18 में जनपद की वार्षिक ऋण योजना एवं विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं के अन्र्तगत प्राप्त की गयी प्रगति की समीक्षा हेतु जिला सलाहाकार समिति डीसीसी एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति डीएलआरसी के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। व्यवसायिक परिदृश्य एवं ऋण जमानुपात, वार्षिक ऋण योजना, समाज के कमजोर वर्गो के ऋण प्रवाह की समीक्षा, कृषक क्लबो, संयुक्त देयता समूह, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, केवीआईडी, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वतः रोजगार येाजना, बैंक खातों में आधार की फीडिंग, मुद्रा ऋण वितरण, सोलर लाईटिंग योजना, प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना, ऋण वसूली आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में कोई भी अधिकारी अनुपस्थित नही रहेगा। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक के अनुपस्थित पाये जाने एवं आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक के कार्य में रूचि न लेने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होने कहा कि सभी खातों को समय से आधार से लिंक कराया जाये समूह के खाते प्राथमिकता के आधार पर खोले जाये। उन्होने एलडीएम को निर्देशित किया कि 20 मार्च के पहले कलेक्ट्रेट गांधी मैदान में लोन मेला आयेाजित कराया जाये तथा बैक की शाखाओ  में लम्बित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की जाये। उन्होने कहा कि किसानों को बार-बार बैंक के चक्कर न लगाना पडे उनके प्रार्थना पत्रों पर स्वीकृत कर ऋण दिया जाये। उन्हेाने बैकर्स को निर्देशित किया कि जो आरसी तहसीलो ंमें भेजी गयी है उसकी वसूली करायी जाये। उन्होने सभी बैकों के प्रबंधको को निर्देशित किया कि जो लक्ष्य है उसे हर हाल में पूरा किया जाये। जिलाधिकारी ने वर्ष 2018-19 नाबार्ड द्वारा पुस्तक पोटेन्सियल लिंक के्रडिट प्लान का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसपी आनन्द, क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक एसएस तोमर, उप निदेशक कृषि जीसी कटियार, जिला सेवायोजन अधिकारी, डीसीएनआरएलएम सुखराज बन्धु, ग्रामोद्योग अधिकारी, एसबीआई प्रबध्ंाक श्रीमती प्रीती सचान, इलाहाबाद, पंजाब बैंक, यूनियन बैंक, विजया बैक एवं सभी बैंको के प्रबध्ंाक उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.