फतेहपुर। होली समेत अन्य त्यौहारों शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर जिला वितरक संघ ने डीएम-एसपी को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाने का काम किया गया। सोमवार को वितरक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अगुवाई मे होली सहित समस्त त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन की अहम भूमिका निभाने पर आज सर्वप्रथम जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को आमनारिकों को जिले मे बेहतर प्रशासनिक सुविधा दिलवाने व शांतिपूर्ण जनपद मे होली सहित समस्त पर्वों को सम्पन्न कराने पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया तत्पश्चात् वितरक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अगुवाई मे सभी पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली को उनके नेतृत्व, जिले मे बेहतर पुलसिंग एवं होली समेत अन्य पर्वों को जनपद मे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली को भी संगठन द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर ने श्री गर्ग ने कहा कि उक्त दोनों अधिकारियों के कुशल नेतृत्व एवं बेहतर प्रशासनिक क्षमता के चलते ही जनपद मे समस्त हिन्दू-मुस्लिम भाईयों के त्यौहारों को आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए हैं जिस पर हमारा भी कर्तव्य बनता है कि ऐसे अधिकारियों का सम्मान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया गया है। इस मौके पर शिवचन्द्र शुक्ला, अमिताब शुक्ला, अनिल साहू, मनोज शुक्ला, अनूप शुक्ला, अशोक कुमार, अनिल सिंह गौतम, अतुल त्रिवेदी, राजीव गुप्त, उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।