Breaking News

“मिशन शक्ति” के तहत जागरूकता की गूंज छात्राओं को सिखाए साइबर सुरक्षा के नये मंत्र

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना इकदिल पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने ज्ञान चंद्र इंटर कॉलेज, कस्बा इकदिल में पहुँचकर बालिकाओं, छात्र-छात्राओं और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता के महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान टीम ने उपस्थित लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया स्कैम, डीपफेक वीडियो, ओटीपी / क्यूआर कोड के जरिए होने वाली ठगी सहित अन्य बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के आसान और उपयोगी तरीके बताए। विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें तथा अपने निजी डाटा व पासवर्ड को बिल्कुल भी साझा न करें।टीम ने बताया कि यदि कोई साइबर अपराध हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं अथवा शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिससे समय रहते पीड़ित को राहत मिल सके। मिशन शक्ति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त, सुरक्षित एवं जागरूक बनाना है। कार्यक्रम में छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने पुलिस टीम से सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण प्रश्न भी पूछे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना इकदिल की मिशन शक्ति टीम का विशेष योगदान रहा।

About NW-Editor

Check Also

रेडियो डमरू व पुरस्कार वितरण के साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम शानदार ढंग से सम्पन्न

इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *