पीएनबी घोटालाः नीरव मोदी का पता लगाने के लिए ईडी ने इंटरपोल से संपर्क साधा

नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी और उसके परिवार का पता लगाने के लिए इंटरपोल से संपर्क साधा है। नीरव और उसका परिवार करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में आरोपित है।

सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने इंटरपोल को पिछले सप्ताह आग्रह भेजा है। नीरव मोदी और उसका परिवार जनवरी के पहले सप्ताह में देश से भाग निकला। इसके कुछ सप्ताह बाद सीबीआइ को घोटाले की सूचना दी गई। सीबीआइ इस मामले में आपराधिक व्यवहार की जांच कर रही है। नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद ईडी भी इस मामले की जांच में जुटा है।

सीबीआइ ने भी फरवरी महीने में इंटरपोल से संपर्क किया था। नीरव मोदी की पत्नी अमेरिकी नागरिक है। नीरव छह जनवरी को और उसके मामा चोकसी चार जनवरी को देश से बाहर निकलने में कामयाब रहे।

गीतांजली जेम्स ने कर्नाटक बैंक को भी लगाया 86.5 करोड़ का चूना 

बेंगलुरु : निजी संचालित कर्नाटक बैंक लिमिटेड ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) को सूचित किया है कि मेहुल चोकसी के गीतांजली जेम्स ने उसके साथ 86.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। बुधवार को मंगलुरु स्थित बैंक ने बीएसई को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया है कि उसने आरबीआइ को 86.47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.