ईडी जल्द करेगी महादेव एप से जुड़े कई अहम खुलासे

रायपुर। महादेव एप मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। एक ओर जहां ईडी ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाने वाले आरोपी शुभम सोनी सहित पांच लोगों को चार्जशीट में आरोपी बनाया है तो वहीं अब खबर आ रही है कि ईडी जल्द ही महादेव एप से जुड़े कई अहम खुलासे करने वाली है। बताया जा रहा है कि कई नेताओं और अफसरों के नाम भी इसमें सामने आ सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार महादेव ऐप घोटाला मामले से जुड़े आरोपियों की 10 जनवरी को कोर्ट में पेशी है और इसी दिन ईडी कोर्ट में बड़े राजदार को पेश कर सकती है। बता दें कि इसी राजदार के बयान के बाद शुभम सोनी को महादेव ऐप का तीसरा संचालक मानते हुए प्रथम अभियोजन परिवाद में आरोपी बनाया गया है।

सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है कि ईडी 10 जनवरी को जिस राजदार को कोर्ट में पेश करने वाली है उसी के जरिए ही नेताओं और अफसरों तक पहुंचाया जाता था। इस राजदार ने अब तक ईडी के सामने कई अहम खुलासे किए हैं और कहा जा रहा है कि 10 जनवरी को कोर्ट में भी अहम खुलासे कर सकता है।

 

About NW-Editor

Check Also

ट्रक में घुसी स्कोडा, 3 की मौत

जयपुर में ट्रक से स्कोडा कार भिड़ गई, जिसमें 2 स्टूडेंट सहित ड्राइवर की मौत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *