इंदौर: भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन का त्योहार कुछ ही दिनों के बाद पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस साल यह पर्व 9 अगस्त शनिवार को पड़ रहा है। यह सिर्फ एक धागा बांधने की परंपरा नहीं है, बल्कि भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। त्योहार के आगमन के साथ ही सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से कई वीडियो को अच्छे होते हैं,जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाता है। वहीं कुछ वीडियो आपत्तिजनक होते हैं। एक वीडियों में तो एक बहन अपनी भाई को पूजा थाली में शराब देती नजर आ रही है। बजरंग दल ने इस आपत्ति जताई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बहनें पूजा की थाली में शराब की बोतल, गुटखा जैसी चीजें रखी हुई है। इतना ही नहीं राखी बांधने के बाद बहनें अपने भाइयों को ये आपत्तिजनक चीजें दे रही हैं। इस तरह के वीडियो पर बजरंग दल ने आपत्ति जताई है और रील बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि हिंदू संस्कृति के साथ छेड़छाड़ की गई तो जवाब देंगे। फिलहाल बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी हुई है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है।