पिता चार बच्चो के साथ ट्रैन के आगे कूदा, जाने फिर क्या हुआ

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर चार बच्चों को लेकर मनोज जब पहुंचा तो उन्हें बहलाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स के साथ चिप्स व पकोड़े भी ले गया था। बच्चों को साथ बैठाकर उसने ये खिलाया-पिलाया। फिर जब ट्रेन आती दिखी तो मनोज ने चारों बच्चों को अपने साथ पकड़ लिया।  ट्रेन जैसे-जैसे पास आ रही थी तो बच्चे रोने-बिलखने लगे, लेकिन पत्नी के अवैध संबंध के शक में अंधे हो चुके मनोज का दिल अपने चार बच्चों के रोने-बिलखने से भी नहीं पसीजा और ट्रेन की टक्कर लगने तक बच्चों को पकड़े रखा।
मृतक की पत्नी प्रिया ने बताया कि परिवार के साथ एक सप्ताह पहले ही वापस फरीदाबाद आई थी। मंगलवार दोपहर पति मनोज चारों बच्चों पवन, कारू, मुरली और छोटू को पार्क में घुमाने के बहाने घर से लेकर निकले थे। प्रिया ने पति से कहा भी था कि धूप ज्यादा हो रही है, इसलिए शाम को ले जाना, लेकिन घूमने की बात सुनकर बच्चे भी जिद करने लगे और मनोज उन्हें अपने साथ ले गया। मनोज की पत्नी प्रिया ने पुलिस को बताया कि पति उस पर शक करते थे।

वह किसी से भी फोन पर बात करती थी तो उनको लगता था कि वह उनका कोई आशिक है। कई बार प्रिया ने उनको बताया भी कि वह अपने भाई से बात करती है। उसके बावजूद वह उसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा करता था। जीआरपी डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि इस घटना की सूचना मृतक के परिवार को बिहार में दे दी गई है। मृतक के परिवार के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पत्नी का कहना है कि वह उसके ऊपर शक करते थे। इस बात को लेकर झगड़ा भी होता था। इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में परिवार के लोग ही बता पाएंगे।

About NW-Editor

Check Also

वज़न कम करने की दीवानगी बनी जानलेवा: फरीदाबाद में जिम करते हुए बिल्डर की मौत

  फरीदाबाद : अगर आप वज़न कम करने के लिए जिम जा रहे हैं तो यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *