शहर के मार्गों पर फ्लैग मार्च कर पुलिस ने लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

फतेहपुर। होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश पर सदर कोतवाली से भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमे शहरवासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ अपील किया कि वह शांति व्यवस्था बनाये रखे और त्यौहारों को हंसी खुशी मनाये।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश पर सदर कोतवाली से पुलिस बल ने शहर के मार्गों मे फ्लैग मार्च किया। भारी पुलिस बल देख जहां शरारतीतत्व गलियों मे भागते दिखे वहीं लोगों मे सुरक्षा का एहसास दिखा। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि वह शहर मे शांति व्यवस्था बनाये रखे यदि कहीं भी उन्हेें दिक्कत हो रही है तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें जिससे समय रहते समस्याआंे का निराकरण किया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों एवं आम लोगों से कहा कि शहर मे यदि कोई अराजकतत्व रंग बिंरंगे त्यौहार होली मे अराजकता फैला रहा हो तो मोबाइल से उसका नाम, पता की पुलिस को सूचना दे जिससे उस पर कार्यवाही की जा सके। वहीं फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने होलिका दहन स्थलों का भी निरीक्षण किया। फ्लैग मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी कपिल देव मिश्रा, शहर कोतवाल आरके सिंह समेत शहर के सभी चैकी प्रभारी व भारी पुलिस बल रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.