हाईवोल्टेज लाइन बदल रहे चार लोग गिरफ्तार
खागा : सरकारी व्यवस्था को धता बताते हुए कस्बे के आरओबी के पास प्ला¨टग क्षेत्र में ऊपर से गुजरी हाईवोल्टेज लाइन को चार लोग शट-डाउन लेकर बदल रहे थे। सूचना पर पहुंचे एसडीओ ने सभी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और मुकदमा दर्ज कराया।
खागा-किशुनपुर मार्ग में आरओबी के दक्षिणी छोर पर प्ला¨टग का काम चल रहा है। फतेहपुर शहर निवासी एक व्यक्ति द्वारा खेत खरीदने के बाद वहां पर छोटे-छोटे प्लाट बनाए जा रहे हैं। प्ला¨टग क्षेत्र के ऊपर से 11 हजार वोल्ट लाइन गुजरी है। बीती रात 5-6 लोग उक्त प्ला¨टग क्षेत्र में नए विद्युत पोल, तार लगाकर पुरानी लाइन को हटा रहे थे। इसकी जानकारी किसी ने जरिए मोबाइल एसडीओ विद्युत आरबी मौर्य को दे दी। रात 12 बजे एक्सईएन तृतीय आरएन ¨सह, एसडीओ तथा कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राय ने मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर नई विद्युत लाइन बना रहे निरंजन लाल, नरेश, सुंदर तथा बबलू को धर दबोचा। बताते हैं निरंजन लाल ने रेलवे पटरी के नीचे से गुजरी 11 हजार वोल्ट लाइन केबिल में फाल्ट की सूचना देकर पावर हाउस से शट-डाउन लिया था। किशुनपुर फीडर से जुड़े गांवों की बिजली बंद करके उक्त चारों लोग लाइन बदलने का काम कर रहे थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एसडीओ विद्युत की तहरीर पर चारों व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। लाइन बदलने वालों में एक निरंजन संविदा कर्मी है जिससे विभाग ने वास्तविक फाल्ट समझ कर शट-डाउन दे दिया।