बांदा। गौशाला में गिनती से कम होने कारण गोवंशों को गौशाला से बाहर निकाल दिया गया था जिससे पशु चिकित्सा अधीक्षक मौके में गौशाला में गोवंश गिन न सकें जिस कारण गोवंशों को गौशाला से बाहर निकल गया था गौशाला में लगभग 210 की डिमांड लगाई जा रही है वर्तमान में लगभग 120 गोवंश उपस्थित हैं चरही में मटर लाही का सूखा भूसा देख व्यवस्था से सी०वी०ओ नाराजगी जताई है कमासिन ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिलौसा में विश्व हिंदू गौ रक्षा प्रकोष्ठ टीम की शिकायत पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बांदा एस के वैश तिलौसा गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे तो गौशाला का गेट बंद मिला कड़ी मस्क़त के बाद केयरटेकर ने 1 घंटे बाद बंद गौशाला का गेट खोला तो गौ रक्षा टीम के साथ गौशाला के अंदर पहुंचे जहां गौशाला के अंदर एक भी गोवंश नहीं मिला। दो छोटे गोवंशों को कुत्ते दौड़ा रहे थे चरही में मटर लाही मिश्रित सूखा भूसा पड़ा पाया गया जो गौवंश के खाने योग्य नहीं था। गोवंशों हेतु पौष्टिक आहार आदि स्टोर में नहीं था जिससे ग्राम प्रधान सचिव की लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सचिव ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण लेकर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। गौ रक्षा समिति के प्रश्न पर गौशाला तिलौसा में गौवंश सहित एक भी केयरटेकर ना पाए जाने पर सचिव से मिली सूचना पर कहा कि धूप के कारण गोवंश केयरटेकर की देखरेख में बाहर छोड़े गए हैं गौ रक्षा प्रकोष्ठ की टीम ने बताया की मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के पहुंचने पर गौशाला का गेट बंद रहा जिसे एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गौशाला का गेट खोलने पर निरीक्षण किया गया जहां पर एक भी गोवंश मौजूद नहीं था दो छोटे गोवंश थे जिनको कुत्ते दौड़ा रहे थे बीमार गोवंशु की देखरेख करने के लिए कोई भी केयरटेकर नहीं था जिला मंत्री अरुण मिश्रा ने आरोप लगाया कि तिलौसा गौशाला में डिमांड के अनुसार गौवंश मौजूद नहीं है भारी हेरा फेरी की संभावना हैजिसके चलते गौवंशो को गौशाला से छोड़ा गया है । इसके पूर्व भी तिलौसा गौशाला का निरीक्षण किया गया जहां पर हर बार यही स्थिति देखने को मिली। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौवंशो के लिए पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तिलौसा सचिव से गौशाला संचालन मे अनियमितता के बारे में स्पष्टीकरण लिए जाने का आश्वासन देकर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी देने के साथ 24अप्रैल बांदा विकास भवन स्थित कार्यालय में भूसा स्टॉक की जियो टैग फ़ोटो व गौशाला से संबंधित अभिलेख लेकर उपस्थित होने को दूरभाष से कहा है। वहीं गौवंशों को खुला छोड़ने पर पीने के पानी की समस्या के प्रश्न पर कहा कि निजी और सरकारी नलकूपों से गर्मी में गौवंशों के पीने के पानी के व्यवस्था की जाएगी बुंदेलखंड में अधिक गर्मी के कारण फसल कट जाने पर पशुओं को खेतों में चरने के लिए केयरटेकर की मौजूदगी में छोड़े जाने के बारे में कहा।