राउत का BJP पर करारा वार, कहा- ट्रेलर था गुजरात, राजस्थान उपचुनाव इंटरवल, 2019 में दिखेगी पूरी फिल्म
नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने आम बजट 2018 के जरिए वित्त मंत्री अरुण जेटली की निंदा तो की ही साथ ही यह भी कहा कि गुजरात चुनाव ट्रेलर था, राजस्थान का उपचुनाव इंटरवल और 2019 में पूरी फिल्म का शो होगा।
राउत ने कहा, ‘जेटली का आम बजट 2018 काफी अच्छा है लेकिन केवल कागज पर। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तुरंत इसे लागू करने को लेकर किसी तरह का बयान देने का यह उचित समय नहीं होगा। राउत ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा, ‘गुजरात चुनाव ट्रेलर था और राजस्थान उपचुनाव इंटरवल अब 2019 में पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। 2019 में अकेले चुनाव लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता से पीछे हटने का सवाल नहीं है, एक बार छोड़ा गया बाण वापस नहीं आता।‘
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला दिखा और राजस्थान उपचुनाव में तो कांग्रेस ने पूरी बाजी पलटकर रख दी। राजस्थान की दो लोकसभा (अलवर एवं अजमेर) और एक विधानसभा क्षेत्र (मांडलगढ़ ) में हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने तीनों सीटों पर कब्जा करते हुए भाजपा को कड़ी शिकस्त दी है। अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी कर्ण सिंह यादव ने भाजपा उम्मीदवार जसवंत यादव को डेढ़ लाख से भी अधिक मतों से हराया।
एनडीए की सबसे पुरानी साझेदार रही शिवसेना ने 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मंगलवार को हुई एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ संजय राउत ने एनडीए से नाता तोड़ने का प्रस्ताव रखा था जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। संजय राउत ने इस प्रस्ताव में कहा कि भाजपा से गठबंधन बनाए रखने के लिए हमेशा समझौता किया गया, लेकिन भाजपा ने शिवसेना को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा को अपनी पार्टी का मुख्य शत्रु करार दिया था।
बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसेना के तेवर पूरी तरह से भाजपा पर हमलावर दिखे। पार्टी ने साफ कर दिया कि अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि आगे के लिए भाजपा के साथ चलना मुश्किल होगा। शिवसेना 2019 के आम चुनाव और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
News Source :- www.jagran.com