Breaking News

हज यात्रा की तीसरी किस्त 03 अप्रैल तक जमा करें : हाजी आरिफ़ खांन

बांदा। हज कमेटी आफ इंडिया द्वारा हज 2025 पर जाने वाले हज यात्रियों की हज यात्रा की तीसरी व आखिरी किस्त जमा करने तारीख़ 3 अप्रैल निर्धारित की है, हज कमेटी आफ इंडिया (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा चयनित मुख्य हज ट्रेनर हाजी आरिफ खान ने बताया लखनऊ एंबार्केशन पॉइंट से उड़ान भरने वाले आज़मीने हज के कुल- ₹3,37,350/- खर्च होंगे और मुंबई एंबार्केशन पॉइंट से उड़ान भरने वाले आज़मीने हज (हज यात्री) को कुल ₹3,19,600/- खर्च करने होंगे, साथ ही कुर्बानी के लिए विकल्प हां चुनने वाले हाजियों को ₹16,600/- रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा, अभी तक लखनऊ एंबार्केशन पॉइंट से उड़ान भरने वाले प्रत्येक हाजी के पहली और दूसरी किस्त द्वारा कुल ₹2,72,300/- जमा हो चुके हैं, ₹65,050/- शेष जमा किया जाना है व मुंबई एंबार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्री को ₹47,300/- शेष जमा करने हैं, चित्रकूट मंडल से कोई भी हज यात्री दिल्ली एंबार्केशन पॉइंट से जाने वाला नहीं है ना ही कोई भी शिया हज़रात है, चित्रकूट मंडल के चारों जिलों के 71 हज यात्री में से केवल बांदा जनपद के 5 हज यात्री मुंबई एंबार्केशन पॉइंट से उड़ान भरेंगे, बांदा जनपद से 44, हमीरपुर जनपद से 15, महोबा जनपद से 8 व चित्रकूट जनपद से 4 हज यात्री कंफर्म हैं और लखनऊ एंबार्केशन पॉइंट की फ्लाइट 29 अप्रैल से शुरू होगी जो मदीना जाएगी, हज यात्रियों के रवानगी के पहले वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार कराया जाएगा, शेष तीसरी किस्त की रकम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में चालान के माध्यम से या ऑनलाइन नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के खाते में जमा की जानी है, चालान प्रतिदिन कोतवाली रोड, बाँदा स्थित कैंप कार्यालय से किसी भी समय निःशुल्क प्राप्त किया जा सकते हैं, अन्य जानकारी के लिए 9919887150 से संपर्क किया जा सकता है

About NW-Editor

Check Also

जिलाधिकारी जे0रीभा ने मवई बुजुर्ग व बिलबई के विद्यालयों का किया निरीक्षण

-अनुपस्थित अध्यापिका पर कार्यवाही के दिए निर्देश बांदा। जिलाधिकारी बांदा जे0रीभा ने शुक्रवार को प्राथमिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *