लखनऊ विकास प्राधिकरण डालीबाग में निर्मित किये जा रहे 72 ईडब्ल्यूएस भवनों का पंजीकरण इसी महीने खोल दिया जाएगा. माफिया मुख्तार अंसारी के डालीबाग बंगले को ध्वस्त करने के बाद उस पर मकानों को बनाया गया है. एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. एलडीए के अपार्टमेंट्स के बकायेदार आवंटियों की सूची तैयार कराई गई है, जिसमें डिफाल्टर पाये गये 338 आवंटियों का आवंटन निरस्त किया जाएगा.
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि हजरतगंज के डालीबाग मोहल्ले में 5.50 करोड़ रुपये की लागत से 2,314 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 72 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. ये भवन लगभग 24.72 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे. उन्होंने बताया कि इन ईडब्ल्यूएस भवनों का पंजीकरण इसी महीने में खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बताया- फ्लैटों के बकायेदारों का आवंटन निरस्त होगा. जिनका भी बकाया रह गया है उन सभी का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा.