सोनीपत. 28 सेकेंड में 16 बार डंडे से वार किया. फिर आरोपी शख्स की लाश को घसीटता हुआ ले गया. दिनदहाड़े यह मर्डर की घटना कैमरे में कैद हुई है.हरियाणा के सोनीपत में यह दिल दहला देने वाला केस सामने आया है. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.आरोपी का भी कुछ पता नहीं चला है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, सोनीपत में लगातार दूसरे दिन हत्या की इस वारदात ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठ रहे है. शहर की सबसे सुरक्षित जगह कही जाने वाले बस स्टैंड पर ही हत्या कर दी गई. बस अड्डा परिसर के अंदर एक युवक की देर रात लाठी से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहीं हत्या की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी सामने आई हैं.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया हैं.
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स दूसरे शख्स पर हमला करता हैं और फिर हमले के बाद शख्स जमीन पर गिर जाता है. जमीन पर गिरने के बाद भी आरोपी नहीं रुकता है और लाठी से जब तक हमला करता है, जब तक वह शख्स नहीं मर जाता है. बाद में आरोपी लाश को एक हाथ पकड़ कर घसीटता हुआ भी नजर आ रहा है.
सोनीपत बस अड्डा परिसर में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के शरीर पर लाठी-डंडों से वार के गंभीर निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया है. मृतक की आयु करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. एसीपी राहुल देव ने बताया कि बस स्टैंड पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव पर चोट के निशान हैं. हत्या लाठी से हमला कर की गई है. मामले में जल्द पटाक्षेप किया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं.
लोगों की आवाजाही फिर भी नहीं चला पता
उधऱ, यह हत्या शहर के सबसे सुरक्षित जगह माने जाने वाली बस स्टैंड पर हुई है पुलिस सुरक्षा के दावे करती है और रात को ग्रस्त भी करती है, लेकिन अगर गस्त सही तरीके से होती तो आरोपी को वारदात के समय पकड़ा जा सकता था, क्योंकि वारदात बस स्टैंड पर हुई है. जहां पर दिन- रात लोगों का आना-जाना रहता है,लेकिन सवाल यह भी है कि आखिरकार जब लाठियां से हमला किया गया तो कोई भी वहां पर क्यों नहीं पहुंचा. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा, लेकिन जिस तरह की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, वह कई सवाल खड़े हो रहे हैं.