Breaking News

मंडप में रची साजिश: 60 साल के फूफा के प्यार में पत्नी ने कराया पति का मर्डर, पढ़िए फूफा और भतीजी के प्यार में पति के मर्डर की पूरी कहानी…

 

बिहार के औरंगाबाद में हुई एक हत्या से राजा रघुवंशी मर्डर केस की याद ताजा हो गई है. दरअसल 24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास प्रियांशु (उम्र करीब 25 साल) उर्फ छोटू की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के पीछे के कारण का बीते बुधवार (02 जुलाई) को पुलिस ने खुलासा कर दिया. साथ ही हत्या की मास्टरमाइंड छोटू की पत्नी गूंजा सिंह (उम्र करीब 20-21 साल) समेत 3 आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. औरंगाबाद के एसपी अंबरीष राहुल ने कहा कि मृतक छोटू की पत्नी गूंजा का अनैतिक संबंध उसके सगे फूफा जीवन सिंह (उम्र करीब 50 से 55 साल) के साथ था. गूंजा की शादी हो जाने के बाद प्रियांशु दोनों के बीच बाधक बनने लगा. यही कारण है कि प्रेमी फूफा जीवन के साथ मिलकर गूंजा ने अपने पति की हत्या कराने का फैसला कर लिया.

मामला बिहार के औरंगाबाद में सामने आया है। जहां 60 साल के फूफा के प्यार में 27 साल की भतीजी ने अपने पति की हत्या करवा दी। 24 जून को 27 साल के प्रियांशु उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 21 मई को प्रियांशु और गुंजा की शादी हुई थी। शादी के मंडप में ही लड़की ने पति के मर्डर की प्लानिंग की। शादी के करीब 1 महीने बाद ही पत्नी ने शूटर हायर करके पति का मर्डर करवा दिया। 2 जुलाई को पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। फूफा जीवन सिंह फरार है। दोनों ने हत्या के लिए झारखंड से 2 शूटर हायर किए। पुलिस ने दोनों शूटर्स जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है

गुंजा ने पुलिस को बताया, ‘मैं बचपन से ही अपने फूफा के घर रहती थी। वहीं पढ़ती थी। इसी दौरान मैं उनके करीब आ गई। हम दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। मुझे पता था कि वो उम्र में मुझसे डबल हैं, लेकिन प्यार तो प्यार है। उम्र नहीं देखता।’ ‘बुआ को कभी हमारे रिश्ते को लेकर शक नहीं हुआ। हम घर में ही मिला करते थे। अप्रैल में बुआ ने हमें एक साथ देख लिया। बात घर में फैल गई। पिता ने लड़के देखना शुरू कर दिए। एक महीने के अंदर ही मेरी शादी तय हो गई। 21 मई को बिना मेरी मर्जी के मेरी शादी प्रियांशु से हुई। मैं इस रिश्ते से खुश नहीं थी। फूफा से मैंने कई बार कहा कि चलो भाग चलते हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। इससे पहले वो मेरी 2 शादियां तुड़वा चुके थे।’

मंडप में बनाया पति के मर्डर का प्लान….

‘समाज और पिता की इज्जत के डर से मैंने शादी कर ली, लेकिन वरमाला के दौरान ही मैंने तय कर लिया था कि पति की हत्या करवा देंगे, फिर साथ ही रहेंगे। शादी के बाद मैं उनसे बार-बार बोलती थी। मुझे प्रियांशु के साथ नहीं रहना है। फूफा डाल्टनगंज के बड़े बस कारोबारी हैं। प्रियांशु भी बड़ा जमींदार था। 50 से 60 बीघा जमीन थी।’ शादी के बाद भी मैं उनसे मिला करती थी। कभी अपने मायके में, कभी ससुराल में तो कभी उनके घर में। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। एक दिन उनके मुंह से निकला कि प्रियांशु को मरवा देते हैं।  मैंने भी हां कर दिया, लेकिन ये कैसे होगा ये नहीं पता था। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त से बात करके झारखंड के 2 शूटर्स को हायर किया।’

शूटर्स को पति की लोकेशन बताती रही…

‘प्रियांशु कुमार सिंह 24 जून की रात वाराणसी के चंदौली में अपने रिश्तेदार के घर से ट्रेन से लौट रहा था। गांव से दो लोग बाइक लेकर उसे लेने गए थे। वो कॉल करके मुझे अपनी लोकेशन बता रहा था। मैं शूटर्स को लोकेशन दे रही थी। बीनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले प्रियांशु ने मुझे फोन कर सूचना दी थी। गांव के 2 लड़के उसे स्टेशन लेने गए थे। नवीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप गांव के पास शूटर्स ने उसकी गाड़ी रुकवाई और 4 गोलियां मारीं। गोली मारने के बाद शूटर्स ने बताया कि काम हो गया है, लेकिन वो मरा नहीं है। हम घबरा गए थे। प्रियांशु की बाइक पर साथ बैठे गांव के 2 लड़के उसे लेकर अस्पताल आए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’

SIT कर रही थी हत्या की जांच: इस हत्याकांड के बाद SP अंबरीश राहुल के निर्देश पर SIT टीम बनाई गई। SIT ने CCTV फुटेज की जांच की। आसपास के लोगों से बातचीत की। प्रियांशु को बाइक से लेने गए गांव के दो लड़कों को उठाया गया। घंटों उनसे पूछताछ चली, लेकिन दोनों से पूछताछ में कुछ नहीं निकला। इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। इस केस में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल पा रहे थे।

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा: गांव के दोनों लड़कों को छोड़ने के बाद पुलिस ने प्रियांशु के मोबाइल की जांच की। फोन में हत्या से पहले गुंजा से बातचीत का पता चला। प्रियांशु की कॉल डिटेल निकलवाई गई। पता चला कि वो लगातार गुंजा के संपर्क में था। पुलिस ने गुंजा की कॉल डिटेल निकलवाई, तो उसमें एक नंबर मिला जिस पर 50 से ज्यादा बार बात हुई थी। पुलिस ने गुंजा से फोन मांगा तो आनाकानी करने लगी। शक गहरा हुआ, तो पत्नी को हिरासत में लिया गया। SP अंबरीश राहुल ने बताया कि गिरफ्तार गुंजा सिंह ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उसका अपने फूफा के साथ 15 साल से अफेयर चल रहा था। इससे वह इस शादी से खुश नहीं थी। महिला ने अपने फूफा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। प्रियांशु वाराणसी से लौट रहा था। इसकी सूचना गुंजा ने फूफा को दी। फिर शूटर से बातचीत कर घटना को अंजाम दिलवाया गया। शूटर जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को फूफा ने मोबाइल का सिम कार्ड उपलब्घ करवाया था।

 

 

About NW-Editor

Check Also

AIMIM का लक्ष्य जनता के हक और संविधान की रक्षा:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा है कि बिहार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *