Breaking News

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली से कोलकाता NH19 पर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

दुर्गावती कैमूर । जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली से कोलकाता एनएच 19 पर कैमूर पुलिस व केंद्रीय पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. कैमूर में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है जिसको को लेकर उत्तर प्रदेश से आने वाली हर छोटी-बड़ी गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार विशेष अभियान लगाकर शराब की भी बड़ी खेप पकड़ी गई है वही हेलमेट या बाइक की कागजात नहीं होने पर ₹32 हजार की अब तक चालान हो चुकी हैं. दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर 24 घंटे जांच अभियान चलाया जा रहा है. खास तौर पर शराब, पैसे और ज्वेलरी जैसे सामानों की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि न हो सके. इसके लिए प्रशासन अलर्ट है.

 

About SaniyaFTP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *