पर्यटन को देखते हुए झीलों का किया जाए पुनरुद्धार: डीएम -डीएम ने फरसी गांव पहुँच झीलों का किया स्थलीय निरीक्षण

फतेहपुर। जिलाधिकारी ने सदर तहसील के अंतर्गत अखनई झील, अलावलपुर झील, कर्माेन झील, नारायनपुर झील, मनका झील को वास्तविक स्वरूप/पुनरुद्धार करने के दृष्टिगत ग्राम पंचायत फरसी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से अखनई झील के बारे में जानकारी ली। उन्होंने झील को वास्तविक स्वरूप/पुनरुद्धार प्रदान करने के लिए वन विभाग, मनरेगा, सिंचाई व पर्यटन विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि उक्त झीलो को वास्तविक स्वरूप/पुनरुद्धार के लिए आपस में समन्वय बनाकर स्थलीय सर्वे करते हुए कार्ययोजना जल्द से जल्द बनाकर रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि झील को पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए विकसित किया जाय। झील के वास्तविक स्वरूप होने पर खेतो की सिंचाई, पशु, पक्षियों हेतु पानी एवं जल संरक्षण के लिए उपयोगी साबित होने के साथ ही भूमिगत जल स्तर भी बढ़ेगा। जिससे की झील के किनारे ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा। इन झीलों से ग्राम पंचायत मोहम्मदीपुर, गणपतपुर, लालपुर, कमालपुर, धर्मदासपुर, पिलखिनी, फरीदपुर, औडेरा, पटरिया, अलावल झील से मकनपुर, चौहट्टा, महोई, बदले का पुरवा, मानपुर, बैरमपुर, कठेरवा, अहेवा, रारा, कोधाईया, कर्माेन,हथगाम, मनका, सुकुई, घूरी बुजुर्ग, सेमरा, मोहम्मदपुर कला, सराय उदई, मवाईया, तिलकपुर, सखियांव,, तिलकापुर, कसमापुर, लक्ष्मीनारायनपुर आदि ग्रामों के नागरिकों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार, डीसी मनरेगा, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, खंड विकास अधिकारी भिटौरा सहित ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *