जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। भारतीय सेना को नियंत्रण रेखा (LoC) के पार से शुक्रवार को घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया था। भारतीय सेना की यूनिट चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए।
ऑपरेशन अभी जारी है। सेना ने इसे ‘ऑपरेशन पिंपल’ नाम दिया है। मारे गए आतंकियों की पहचान या उनके संगठन की जानकारी अभी नहीं मिली है। इससे पहले 5 नवंबर को किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों की फायरिंग से एक जवान घायल हो गया था।

जम्मू-कश्मीर की जेलों में पुलिस का छापा…
कुपवाड़ा में मुठभेड़ के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने शनिवार को घाटी की कई जेलों में छापा मारा। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान अगर कुछ भी अवैध बरामद होता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अधिकारियों ने इसे नियमित जांच का हिस्सा बताया और कहा कि इंटरनल सिक्योरिटी को मजबूत करने और जेल सुविधाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। ताकि जेलों के अंदर कोई गैरकानूनी गतिविधि न हो।

कुपवाड़ा में 26 दिन पहले भी दो आतंकी मारे गए थे
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 13 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। यह ऑपरेशन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (LOC) के पास कुंबकडी के जंगल में चला था। आतंकियों ने यहां से घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम किया।
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद सेना की लगातार कार्रवाई जारी है। LoC पर सीमा पार से घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम की गई हैं। इंटरनेशनल बॉर्डर पर निगरानी और सर्च ऑपरेशन को और मजबूत किया गया है।
जम्मू-कश्मीर में हाल के बड़े ऑपरेशन
- 8 सितंबर: आरएसपुरा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया सिराज खान गिरफ्तार हुआ था। उसके पास पाकिस्तानी करेंसी और संदिग्ध सामान मिला था।

- 26 अगस्त: गुरेज सेक्टर में दो आतंकी मारे गए थे, जिनमें एक ‘ह्यूमन GPS’ कहे जाने वाला बागू खान था। सुरक्षाबलों को दशकों से इसकी तलाश थी। वह 1995 से 100 से ज्यादा घुसपैठ की कोशिशों में शामिल था।
- 1 से 12 अगस्त: कुलगाम में ‘ऑपरेशन अखल’ चला, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का आतंकी हारिस डार मारा गया था। श्रीनगर से लगभग 70 किलोमीटर दूर यह ऑपरेशन 1 से 12 अगस्त तक चला था।
- 28 जुलाई: श्रीनगर के हरवान में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए, जिनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा शामिल था। आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल और ग्रेनेड मिले थे।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत हुई थी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हमले में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या की थी। इसके बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी।
News Wani
