Breaking News

इंस्टाग्राम Reel लड़की के लिए बनी मुसीबत, बदले में चुकाने पड़े डेढ़ लाख!

जलालाबाद। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवती को रील बनाना महंगा पड़ गया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती है करीब 45 दिन पूर्व उसके फेसबुक मैसेंजर पर एक व्यक्ति का मैसेज आया और उसमें कहा गया कि उसने इंस्टाग्राम से उसकी वीडियो को उठाकर दूसरी बिना कपड़ों की वीडियो बना ली है।

युवती ने जब वीडियो को देखा तो डिलीट करने की मांग की वीडियो डिलीट करने के एवज में युवक द्वारा रुपए की मांग की गई सामाजिक लोक लाज के डर से अप ने पहली बार में ₹10000 डाल दिए जिसके बाद आए दिन युवक रुपए की डिमांड करता रहा बदनामी ना हो इस डर से लड़की रुपए देती रही लेकिन युवक की डिमांड खत्म नहीं हुई।

युक्ति ने बताया 3 मार्च 2025 को खाता संख्या 43862144249 पर 24000/. हजार रूपये डाले थे जिस पर युवक का नाम आमिर पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम माथ लक्ष्मीपुर जिला बरेली लिखकर आया था युवती ने बताया कि वह इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र थाने में दे चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसके चलते आरोपी युवक आमिर उसको लगातार परेशान कर रहा है और पैसे ना देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

About NW-Editor

Check Also

फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रहे 382 शिक्षक होंगे बर्खास्त,  सरकार वसूलेगी वेतन 

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले 382 शिक्षकों को बर्खास्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *